Jharkhand

आउटसोर्स कर्मियों को निगम करे नियमित नहीं तो आंदोलन : अजय

अजय राय की फाइल फोटो

रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अधीन कार्यरत सात हजार से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन और बोनस भुगतान करने और नियमितीकरण करने की मांग पर आक्रोशि‍त झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने निगम प्रबंधन को चेतावनी दी है।

संघ के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यदि जल्‍छ कर्मियों को बोनस भुगतान, बकाया वेतन निपटान और नियमितीकरण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पूरे राज्य में बिजली ब्लैकआउट आंदोलन करेंगे। राय ने कहा कि आउटसोर्स कर्मी निगम के कार्यों की रीढ़ की हड्डी हैं जो सालोंभर बगैर अवकाश लिए हर दिन काम करते हैं। इसके बावजूद उन्हें न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही बोनस का भुगतान किया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि कई एरिया बोर्डों में महीनों से वेतन बकाया है। इस कारण हजारों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। अध्यक्ष ने बताया कि कर्मियों की प्रमुख मांगों में सभी तृतीय और चतुर्थ वर्गीय रिक्त पदों को नियमित नियुक्ति करने, 2016 और 2018 की तरह कार्य अनुभव को प्राथमिकता और आयु सीमा में छूट दिए जाने, 2014 के सर्वे फाइल के आधार पर 10 वर्षों से कार्यरत कर्मियों की सीधी नियुक्ति करने सहित अन्‍य शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top