
प्रयागराज, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के बाद घर पर हुए हमले मामले में सुरक्षा आदि काे लेकर राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी।
रामजी लाल सुमन व उनके बेटे पूर्व विधायक रंजीत सुमन ने राणा सांगा के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर उनके घर पर हुए हमले के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर यह याचिका दाखिल की है। याचिका पर न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद की खंडपीठ सुनवाई कर रही है।
गत 26 मार्च को आगरा स्थित रामजी लाल सुमन के घर पर भीड़ ने हमला किया था। लोगों में राज्य सभा में राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान से नाराजगी थी। याचिका में हमले और धमकियों के बाद केंद्रीय सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश देने तथा हमले व तोड़फोड़ की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
