Madhya Pradesh

सिवनीः अंतरराष्‍ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर नर्सिंग कॉलेज में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

Seoni: District level programme organised at Nursing College on International Sign Language Day

सिवनी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला कलेक्टर संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सिवनी द्वारा मंगलवार को शासकीय नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्‍ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके उपरांत प्रतिभागियों को बताया गया कि अंतरराष्‍ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस क्यों मनाया जाता है और इसका उद्देश्य क्या है। साथ ही विभाग की ओर से दिव्यांगजनों, विशेषकर श्रवणबाधितों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की ईयर मोल्ड टेक्निशियन सोनम विनोदिया ने ’’डेफ कैन’’ द्वारा उपलब्ध कराए गए क्यूआर कोड के माध्यम से लाइव इंटरप्रेटर सेवा की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के श्रवणबाधित दिव्यांग बच्चों ने एरोबिक व्यायाम, रिंग डांस और गरबा प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अंत में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नीरज ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, नर्सिंग कॉलेज की प्रशिक्षक, अशासकीय संस्था ’दिलखुश विशेष विद्यालय’ एवं ’न्यू अभिनव प्रयास’ के प्रतिनिधि, साथ ही सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top