
मुरादाबाद, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना स्थित यूपी ग्रामीण बैंक के एक कर्मी समेत 13 लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को धोखाधड़ी के आरोप के थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
भोजपुर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यूपी ग्रामीण बैंक पीपलसाना के शाखा प्रबंधक रजनीकांत ने न्यायालय ठाकुरद्वारा में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आफताब आलम, इंतजार हुसैन, अरीवा हैंडलूम एंड होजरी, मोहम्मद जुनेद, जावेद, मोहम्मद मेहनाज, नासिर अली, मोहम्मद दानिश, अजरा बी एवं सुलेमान अली निवासीगण ग्राम पीपलसाना, मुरादाबाद बैंक शाखा में आए और अलग-अलग कार्य व्यापार के लिए ऋण लेने का अनुरोध किया। जिस पर बैंक के तत्कालीन फील्ड ऑफिसर सुनील कुमार ने इन सभी के कागजातों की जांच पड़ताल कर ऋण देने की सहमति दी।
इसके पश्चात शाखा ने इन लोगों को अलग-अलग ऋण राशि दे दी, लेकिन कुछ दिन बाद इन व्यक्तियों ने ऋण वापसी की किस्त जमा नहीं की। शक होने पर बैंक कर्मचारियों ने इन सभी लोगों का मौके पर निरीक्षण किया गया। तब ज्ञात हुआ कि मौके पर कोई भी उद्योग नहीं चलाया जा रहा हैं और ऋण राशि का दुरुपयोग करके अन्य कार्यों में रकम लगाकर हड़प ली है। इस मामले में बैंक कर्मचारियों अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
