HEADLINES

फिल्मों की लोकप्रियता अच्छी, पर जनहित और युवाओं के लिए दिशा होना और भी बेहतर : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि भारतीय सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन या उद्योग नहीं है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र में जागरूकता फैलाने तथा नागरिकों को अधिक संवेदनशील बनाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि फिल्मों की लोकप्रियता अच्छी बात है, लेकिन यदि फिल्में जनहित में हों और विशेषकर युवाओं को दिशा देने वाली हों तो यह और भी बेहतर है। उन्होंने फिल्म उद्योग से जुड़े सभी लोगों से आह्वान किया कि वे भारतीय सिनेमा की वैश्विक स्तर पर पहचान और स्वीकृति बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करें।

राष्ट्रपति मुर्मु मंगलवार को यहां आयोजित भव्य समारोह में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मशहूर अभिनेता मोहनलाल को प्रदान किया। राष्ट्रपति ने कहा कि मोहनलाल ने अपने अभिनय में भावनाओं के कोमलतम और कठोरतम रूपों को सहजता से अभिव्यक्त कर पूर्ण अभिनेता की पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि आजकल महिला केंद्रित फिल्मों का निर्माण हो रहा है और उन्हें सम्मान भी मिल रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि पुरस्कार प्राप्त फिल्मों में माताओं द्वारा बच्चों को संस्कार देना, महिलाओं का सामाजिक रूढ़ियों के विरुद्ध खड़ा होना, परिवार और समाज की जटिलताओं में संघर्ष करती स्त्रियों की कहानियां और पितृसत्ता के खिलाफ साहसपूर्वक आवाज उठाने वाली महिलाओं के चित्रण शामिल हैं। राष्ट्रपति ने ऐसे संवेदनशील विषयों पर काम करने वाले फिल्मकारों की सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा फिल्म उद्योग भारत का है, जो विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा, “हमारे सिनेमा की जड़ें स्थानीय हैं, लेकिन इसकी पहचान राष्ट्रीय है।” जैसे भारतीय साहित्य अनेक भाषाओं में रचा जाता है, वैसे ही भारतीय सिनेमा भी विभिन्न भाषाओं, बोलियों और क्षेत्रों में विकसित हो रहा है।

समारोह में फिल्म उद्योग से जुड़े अनेक वरिष्ठ कलाकार, निर्देशक और रचनात्मक हस्तियां मौजूद रहीं। राष्ट्रपति ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और भारतीय सिनेमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

——————-

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top