Uttrakhand

उत्तराखंड की प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच बनेगा यूपीएल: रेखा आर्या

मंत्री रेखा आर्या यूपीएल कार्यक्रम में।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन 2 शुरू

देहरादून, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन-2 की धूमधाम से शुरुआत हुई। इस अवसर पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं।

मंत्री रेखा आर्या ने दोनों महिला टीमों की कप्तानों को टॉस के बाद शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग प्रदेश में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के साथ ही युवाओं को बड़ी पहचान दिलाने का माध्यम बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि निकट भविष्य में इस टूर्नामेंट की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी।

खेल मंत्री ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से युवाओं को न सिर्फ बड़े मंच पर खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा, बल्कि प्रदेश में खेल संस्कृति को भी मजबूती मिलेगी। प्रदेश तभी सच्चे अर्थों में खेल भूमि बन सकता है जब यहां हर घर से एक खिलाड़ी निकले। इसके लिए वातावरण तैयार करने में उत्तराखंड प्रीमियर लीग जैसे आयोजनों की बड़ी भूमिका रहने वाली है।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने यूपीएल के आयोजकों, खेलप्रेमी, दर्शकों और सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top