Madhya Pradesh

शिवपुरी : खेल-खेल में 8 साल के बच्चे ने निगल लिया 5 रपए का सिक्का, डॉक्टरों ने बचाई जान

दोस्तों के साथ सिक्का गायब करने का खेल खेल रहा था बच्चा

शिवपुरी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले के जाफरपुर गांव के रहने वाले 8 वर्षीय बालक रोहित जाटव की जान डॉक्टर ने बचा ली है। 8 साल की इस बच्चे ने खेल-खेल में अपने दोस्तों के साथ 5 रुपए का सिक्का मुंह में डाल लिया जिसके कारण यह सिक्का मुंह के अंदर चला गया। सिक्का आहार नली और सांस नली के बीच फंस गया था। बाद में परिजन डॉक्टर के पास इस बच्चे को लेकर के पहुंचे और जहां डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी से इस बच्चे के मुंह में गया सिक्के को बाहर निकल गया। बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

सिक्का गायब करने का खेल खेल रहे थे-

बताया जाता है कि जाफरपुर निवासी रोहित जाटव अपने दोस्तों के साथ सिक्का गायब करने का खेल खेल रहा था। इसी दौरान उसने 5 रुपए का सिक्का मुंह में डाल लिया, जो गलती से आहार नली और सांस नली के बीच फंस गया। इस बच्चे की हालत बिगड़ने के बाद परिजन इसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर बच्चे को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय, शिवपुरी रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज की टीम ने बचाई जान –

मेडिकल कॉलेज में रोहित का एक्स-रे और जांच की गई। इसके बाद ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मेघा प्रभाकर, एसआर डॉ. मीनाक्षी गर्ग और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. संजीव की टीम ने ऑपरेशन थिएटर में एंडोस्कोप और विशेष उपकरण की मदद से सिक्का बाहर निकाला। डॉ. मेघा प्रभाकर ने बताया कि बच्चे की स्थिति नाजुक थी, इसलिए पूरी टीम ने सावधानी से ऑपरेशन किया। इस दौरान डीन डॉ. डी. परमहंस और सुपरिटेंडेंट डॉ. आशुतोष चौरसिया के निर्देशन में ऑपरेशन हुआ। बच्चा अब पूरी तरह से स्वास्थ्य है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top