
–बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, सशक्तिकरण को प्रतिबद्ध : देवब्रत सिंह–मिशन शक्ति अभियान में छात्राएं बनी अफसर, सुधार को दिए निर्देश
प्रयागराज, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस-5 के अंतर्गत प्राथमिक उच्च प्राथमिक कम्पोजिट और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को ब्लॉक, तहसील तथा जनपद स्तर पर एक दिन के लिए विभिन्न प्रशासनिक पदों पर आज आसीन किया गया जिससे बालिकाओं में आत्मविश्वास की वृद्धि हुई।
केजीबीवी कौड़िहार प्रयागराज की छात्रा अंशिका पांडेय को एक दिन के लिए बीएसए प्रयागराज के पद पर आसीन किया गया। उन्होंने केजीबी स्टाफ की मीटिंग ली तथा कार्यालय के सभी स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि आज जनपद के सभी विद्यालयों में होनहार बालिकाओं को वार्डन, प्रधानाध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, उप खंड विद्युत अधिकारी आदि पदों पर आसीन कर उनमें आत्मविश्वास तथा निर्णय लेने की क्षमता संवर्द्धन किया गया।
जनपद के बालिका शिक्षा नोडल शत्रुंजय शर्मा ने बताया कि जनपद के सभी विद्यालयों में मीना मंच गठन के पश्चात 03 पावर एंजेल का चयन भी किया गया है। मिशन शक्ति के दस दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं की नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए पूरे जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी कार्ययोजना सभी विद्यालयों तक भेजी गई है। आज सभी विद्यालयों एक होनहार बालिका को प्रधानाध्यापक बनाया गया था। कल सभी विद्यालयों में मीना दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसके निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। केजीबीवी चाका प्रयागराज की छात्रा उन्नति को एक दिन का खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) बनाया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी चाका ने उन्नति को बुके देकर सम्मानित किया। पदभार ग्रहण करते ही नये खण्ड विकास अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए आदेश जारी किया। केजीबीवी सैदाबाद की कक्षा 7 की छात्रा निधि को एक जिनके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर आसीन किया गया। जिसके पश्चात उन्होंने बीआरसी तथा विद्यालय का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिए। पीएमश्री विद्यालय पालपुर चाका के कक्षा 8 की बालिका सोनाक्षी सिंह को घूरपुर थाना प्रभारी बनाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
