RAJASTHAN

स्वच्छ सर्वेक्षण में टाॅप 3 में शामिल हाेने के लिए ग्रेटर निगम का पूरा लवाजमा उतरा मैदान में

निगम

जयपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में टॉप-3 में लाने के उद्देश्य से नगर निगम ग्रेटर लगातार एक्शन मोड में है। मंगलवार को निगम आयुक्त के निर्देश पर पूरी टीम फील्ड पर उतरी और 150 वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

सुबह 7:30 से 9 बजे तक वार्ड ओआईसी ने अपने-अपने वार्डों में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी, मुख्य मार्गों पर लगे कचरा पात्रों की स्थिति, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, सफाई कर्मचारियों की यूनिफॉर्म, कचरा डिपो, अवैध होर्डिंग-बैनर, सीएंडडी वेस्ट और सार्वजनिक शौचालयों सहित 20 बिंदुओं पर स्थिति का जायजा लिया।

आयुक्त ने मुरलीपुरा जोन का निरीक्षण कर सीकर रोड और भवानी निकेतन स्कूल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी गई और मौके पर ही अस्थायी अतिक्रमण हटवाए गए। जहां कचरा पात्र टूटे मिले उन्हें बदलने और जहां कचरा भरे हुए मिले उन्हें खाली करवाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण में सीएसआई, एसआई, सफाई कर्मचारी, जोन उपायुक्तों के साथ-साथ वित्तीय सलाहकार, उप विधि परामर्शी, उप नगर नियोजक, रजिस्ट्रार, एसीपी, पीआरओ, जेईएन, एईएन, एक्सईएन, राजस्व अधिकारी एवं निरीक्षक भी शामिल हुए। अधिकारियों ने आमजन से फीडबैक लिया, गंदगी न फैलाने की समझाइश दी और मौके पर कैरिंग चार्ज भी वसूला।

आयुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तकनीक का उपयोग, प्रभावी मॉनिटरिंग, धरातल पर कार्य, जनभागीदारी और जागरूकता से ही स्वच्छ और सुंदर जयपुर का सपना पूरा हो सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top