
– संभागायुक्त डॉ. खाड़े से रिलायंस फाउंडेशन के अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट
इंदौर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े से रिलायंस फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सौजन्य भेंट की। रिलायंस कंपनी के इंदौर डिवीजनल अधिकारियों ने संभागायुक्त डॉ. खाड़े को स्कॉलरशिप योजना के बारे जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस फाउंडेशन ने अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसका उद्देश्य मेधावी छात्रों को उनकी स्नातक शिक्षा में समर्थन देना है। यह स्कॉलरशिप मेरिट-कम-मीन्स आधार पर दी जाएगी, जिससे छात्र अपनी पसंद के किसी भी स्ट्रीम में अपनी शिक्षा जारी रख सकें। इस योजना का लक्ष्य मेधावी छात्रों को स्नातक शिक्षा में समर्थन देना हैं। इसमें 5 हजार रुपये अंडरग्रेजुएट छात्रों में प्रत्येक को कार्यक्रम अवधि के लिए 2 लाख रुपये तक की मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
