
– संभागीय आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
ग्वालियर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों का सभी विभागीय अधिकारी कड़ाई से पालन करें। यह निर्देश मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के आयुक्त मनोज खत्री ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए। आयुक्त कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में संभागीय उपायुक्त सिकरवार, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, जल संसाधन विभाग, वेस्टर्न बायपास निर्माण से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों का जिले में कड़ाई से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिये प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, जल संसाधन विभाग, नेशनल हाईवे एवं संबंधित विभाग के अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर निर्देशों का पालन करें। की गई कार्रवाई से वरिष्ठ कार्यालय को भी अवगत कराया जाए। संभागीय आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने विभाग से संबंधित की गई कार्रवाई से भी अवगत कराएं। निर्देशों के पालन में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर
