Jammu & Kashmir

बसहोली उत्सव-2025 में नटरंग ने प्रस्तुत किया नाटक मेरी विरासत मेरा गर्व

बसहोली उत्सव-2025 में नटरंग ने प्रस्तुत किया नाटक मेरी विरासत मेरा गर्व

जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बसहोली उत्सव-2025 के तहत नटरंग ने मंगलवार को उप-जिला बसहोली के तीन स्थानों—ज़ीरो मोड़, परला चौगान, बस स्टैंड बसहोली और अटल सेतु बसहोली पर हिंदी नाटक मेरी विरासत मेरा गर्व का मंचन किया। इस नाटक का आयोजन जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषाएं अकादमी द्वारा किया गया। इसे राज्य पुरस्कार प्राप्त और नेशनल फेलोशिप होल्डर पवन वर्मा ने लिखा तथा प्रख्यात रंगकर्मी नीरज कांत ने निर्देशित किया। नाटक का मूल संदेश था जम्मू की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, भाषा, कला और स्मारकों को सुरक्षित रखना ही हमारी असली पहचान और गर्व है।

नाटक की शुरुआत कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के नारे लगाते हुए हुई। कथावाचक ने उनसे कारण पूछा जिस पर कलाकारों ने बताया कि उनका उद्देश्य धरोहर संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है। इसके बाद कथा मुबारक मंडी महल के इर्द-गिर्द बुनी गई जिसे एक युवती ने मानवीकृत कर मंच पर प्रस्तुत किया। उसने खंडहर होते महल की पीड़ा व्यक्त की, साथ ही पुनर्निर्माण की उम्मीद भी जताई और दर्शकों से धरोहर बचाने का आह्वान किया।

अगला दृश्य एक कक्षा का था जहां शिक्षक ने छात्रों से पहचान के बारे में चर्चा की। छात्र पहचान को आधुनिक चीजों—बाइक, हेयरस्टाइल और मोबाइल से जोड़ते हैं। शिक्षक ने उन्हें समझाया कि असली पहचान संस्कृति, भाषा और विरासत है। उन्होंने छात्रों को विश्व प्रसिद्ध बसहोली मिनिएचर पेंटिंग्स और 1500 वर्ष पुराने लोकनृत्य कुड से परिचित कराया। नाटक का समापन इस सशक्त संदेश के साथ हुआ कि भाषा, संस्कृति, कला रूप, नृत्य, कलाकार और स्मारक ही हमारी असली धरोहर हैं। इनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी और गौरव दोनों है। इस प्रस्तुति में नीरज कांत, पवन वर्मा, कुशल भट, आर्यन शर्मा, बब्लू कुमार, कननप्रीत कौर, वंदना शर्मा और कार्तिक कुमार ने प्रभावशाली अभिनय किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top