
नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली पुलिस की सतर्कता विभाग ने स्पेशल सेल की आईएफएसओ/साइबर क्राइम यूनिट के सब इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने फिल्मी स्टाइल में मंगलवार दोपहर द्वारका इलाके की सड़कों पर दो किलोमीटर तक पीछा करके कार में भाग रहे सब इंस्पेक्टर कर्मवीर को घेर कर पकड़ा।
पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने साइबर क्राइम के मामले के आरोपित और इस मामले में शिकायतकर्ता विष्णु विश्नोई से उसके बैंक अकाउंट डी-फ्रीज कराने के लिए पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। मंगलवार को एसआई करमवीर सिंह ने शिकायतकर्ता को 2 लाख रुपये की पहली किस्त लेने के लिए सेक्टर 14, द्वारका मेट्रो स्टेशन पर बुलाया।पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपित पुलिसकर्मी करमवीर सिंह अपनी निजी कार से मेट्रो स्टेशन आया। शिकायतकर्ता को कार में बिठा लिया। कर्मवीर को जैसे ही छापेमारी की भनक लगी, उसने अपनी कार दौड़ा ली। सतर्कता विभाग टीम ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा करके उसे दबोच लिया। पुलिस सूत्राें के अनुसार घिर जाने पर आरोपित कर्मवीर ने अपनी कार रिवर्स करके सतर्कता विभाग टीम की गाड़ी को टक्कर मार कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने आरोपित की कार के डैशबोर्ड से दो लाख रुपये की रिश्वत राशि बरामद की।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
