
— शारदोत्सव एवं बंगीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री
वाराणसी,23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि शिक्षा और सांस्कृतिक धरोहर देश की एकता और अखंडता के लिए आधारशिला हैं।
केन्द्रीय मंत्री यहां आईआईटी (बीएचयू) के प्रो. गोपाल त्रिपाठी ऑडिटोरियम में बंगाली समाज की ओर से आयोजित शारदोत्सव एवं बंगीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने बंगीय समाज को शारदीय नवरात्र की बधाई देकर समाज के परम्परा की सराहना की।
इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके उपरांत अतिथियों का पुष्पगुच्छ और उत्तरियाओं से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आईआईटी (बीएचयू), आईएमएस (बीएचयू) और अन्य विभागों के प्राध्यापक, चिकित्सक, शोधार्थी और उनके परिवार बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
