
जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । निर्भय भारत फाउंडेशन कार्यालय, जम्मू में डोगरी श्रद्धांजलि वीडियो एलबम राजा हरि सिंह दित्ती पहचान जी का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस गीत को शिव कुमार वोहरा ने स्वरबद्ध किया है, जो महाराजा हरि सिंह की अमर विरासत को नमन करता है और डोगरा समाज के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक उपलब्धि माना जा रहा है।
इस अवसर पर निर्भय भारत फाउंडेशन के चेयरपर्सन तरुण उप्पल मुख्य अतिथि और मैनिक उप्पल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संगीतकार डॉ. वी. कैथ, गीतकार और संगीतकार शिव वोहरा (हिरानगर), निर्देशक राहुल दत्ता (जम्मू) और तरुण शर्मा, निर्माता नेहा शर्मा, डीओपी राज कुमार तथा केडी प्रोडक्शन जम्मू की एडिटिंग टीम भी मौजूद रही।
महाराजा हरि सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में तैयार किया गया यह डोगरी वीडियो एलबम डोगरा समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है। एलबम न केवल ऐतिहासिक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देता है, बल्कि संगीत और दृश्य कथन के माध्यम से डोगरी भाषी लोगों की सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त बनाता है। निर्भय भारत फाउंडेशन ने सभी डोगरा समुदाय के सदस्यों और संस्कृति प्रेमियों से अपील की है कि वे इस एलबम को देखें और अपनी विरासत के गौरव को अनुभव करें।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
