Haryana

गुरुग्राम: सात साल के बच्चे के पांव की थैरेपी के दौरान तोड़ दी टांग

-बहादुरगढ़ से गुरुग्राम आते थे थैरेपी कराने

गुरुग्राम, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेक्टर-50 एरिया में अपने बेटे को थैरेपी कराने लाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। यहां थैरेपी कराने के दौरान थैरेपिस्ट ने युवक की टांग ही तोड़ दी। इसकी शिकायत पीडि़त ने मंगलवार को सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बहादुरगढ़ के रहने वाले संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका सात साल का बेटा पंत काफी समय से बीमार चल रहा था। उसकी प्रोग्रेस कम हो रही थी। इसके इलाज के लिए वह गुरुग्राम के सेक्टर-46 स्थित मिशन वॉक रिहेब्लिटेशन सेंटर में संपर्क किया। यहां उनके बेटे की थैरेपी के लिए कुछ दिनों के अंतराल पर बुलाया जा रहा था। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 सितंबर को वह अपने बेटे पंत को लेकर यहां आए थे। यहां उसकी थैरेपी की जा रही थी। इस दौरान थैरेपिस्ट ने उनके बेटे की जांघ की हड्डी को तोड़ दिया। आरोप है कि इस दौरान उनका बेटा जोर-जोर से चिल्ला रहा था। इस पर उन्होंने पूछा तो उन्होंने यह कहकर उन्हें भेज दिया कि थैरेपी के कारण शुुरुआत में थोड़ा दर्द हो रहा होगा। जिसके कारण वह ऐसे चिल्ला रहा है। बाद में उनके बेटे की टांग में सूजन आने लगी और उन्होंने स्थानीय डॉक्टर से जांच कराई तो पाया कि उनके बेटे की जांघ की हड्डी टूट गई है। इस पर उन्होंने सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह भी जांचा जा रहा है कि इस रिहेब्लिटेशन सेंटर के पास विभागीय अनुमति है अथवा नहीं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top