-सेक्टर-45 मार्केट में बेची जा रही थी विदेशी ई-सिगरेट
गुरुग्राम, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को छापा मारकर प्रतिबंधित विदेशी ई-सिगरेट पकड़ी हैं। सेक्टर-45 मार्केट में ई-सिगरेट बेचे जाने की गुप्त सूचना सीएम फ्लाइंग को मिली थी। पुलिस ने पकड़े गए दुकानदार के खिलाफ दॉ प्रोहिबिशेन ऑफ इलेक्ट्रिोनिक सिगरेट एक्ट के तहत सेक्टर-40 थाने में केस दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि ग्रीनवुड प्लाजा मार्केट सेक्टर-45 स्थित प्रिंस पान भंडार में प्रतिबंधित विदेशी ई-सिगरेट बेची जा रही है। इस सूचना पर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मौके से एक व्यक्ति को काबू किया। जिसकी पहचान मोतिहारी बिहार के रहने वाले श्याम बाबू कुमार के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि वह फिलहाल गांव कन्हई में किराए पर रहता है। जांच के दौरान उसकी दुकान में 14 पीस प्रतिबंधित ई सिगरेट और 40 पीस विदेशी सिगरेट मिली। मौके पर ई सिगरेट और विदेशी सिगरेट रखने की अनुमति मांगी तो वह पेश नहीं कर पाया। इस पर उसके खिलाफ सेक्टर-40 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran)
