BUSINESS

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ पहले दिन 40 फीसदी हुआ सब्सक्राइब

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर लिमिटेड के लोगो का प्रतीकातमक चित्र

नई दिल्‍ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मंगलवार को निवेशकों के लिए खुल गया है। यह आईपीओ बोली के पहले दिन 40 फीसदी सब्सक्राइब हुआ। यह इश्यू गुरुवार, 25 सितंबर तक खुला रहेगा।

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) के प्राप्‍त आंकड़ों के मुताबिक आईपीओ में 1,33,63,342 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 54,09,144 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इसमें खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 53 फीसदी अभिदान प्राप्त हुआ है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 53 फीसदी अभिदान मिला और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को एक फीसदी अभिदान प्राप्त हुआ।

कंपनी ने 745 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा 393-414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। स्टॉक ब्रोकर कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है। कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त 550 करोड़ रुपये, कंपनी की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवंटित करेगी, जबकि एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top