Uttar Pradesh

आयुर्वेद जन-जन के लिए कल्याण में उपयोगी : विकास गुप्ता

आयुर्वेद दिवस मनाते चिकित्सक व प्रशासनिक अधिकारी

फतेहपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में 10वां आयुर्वेद दिवस मनाया गया। आयुर्वेदाचार्य धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि विधायक विकास गुप्ता, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

आयुष विभाग व निजी क्षेत्र में कार्यरत आयुष चिकित्सकों व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ नवीन सोनी के नेतृत्व में में जन जागरूकता रैली पटेल नगर चौक से विकास भवन सभागार तक निकाली गई। आयुष विधा के माध्यम से आम जनमानस को उपचार के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर विकास भवन प्रांगण व जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्सा शिविर, प्रदर्शनी-स्टॉल प्रकृति प्ररीक्षण शिवरों का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें लगभग 1000 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण करते हुए लाभान्वित किया गया। आयुर्वेद विभाग में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ० शची वर्मा, डॉ० ज्योति सिंह, डॉ० निधि बाजपेई व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आयुर्वेद आधारित विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किया गया।

अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद देश की पुरातन संस्कृति है। आयुर्वेद जन-जन के लिए कल्याण में उपयोगी व बरदान साबित हो रही है। जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार एवं औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने आयुर्वेद को उपचार की संपूर्ण विधा के रूप में रेखांकित करते हुए आयुर्वेद के सफल उपचारों का उदाहरण प्रस्तुत करने पर आयुष विभाग के प्रयासों के भूरी भूरी प्रशंसा की।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top