Uttar Pradesh

एनआईओएस शिक्षण के लिये बेहतर, चार जिलों का केन्द्र है प्रयागराज : डॉ सत्यानंद

एनआईओएस के कोआर्डिनेटर

–सीबीएसई, आईसीएसई की तरह डिग्रियां हैं मान्य

प्रयागराज, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नेशनल ओपन स्कूल (एनआईओएस) शिक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत संचालित ओपन शिक्षा प्रणाली को सीबीएसई, आईसीएसई के बराबर मान्यता है। ऐसे विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग, मेडिकल डिफेंस की तैयारी करते हैं उनके लिए एनआईओएस बोर्ड स्कूलिंग के लिए बेहतर आप्शन है। क्योंकि विद्यालय जाने की अनिवार्यता न होने के कारण विद्यार्थियों के लिए कम्पटीशन की तैयारी के लिए पर्याप्त मौका मिलता है।

यह जानकारी मंगलवार को एनआईओएस के कोआर्डिनेटर डॉ सत्यानंद यादव ने पत्रकारों को सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में दी। उन्होंने बताया कि पब्लिक स्कूलों की आसमान छूती फीस तथा महंगी पुस्तकों के बोझ से दबे परेशान अभिभावकों को एनआईओएस एक आशा के किरण के समान है। उन्होंने बताया कि दो वर्षों के अध्ययन के दौरान नाम मात्र के रजिस्ट्रेशन फीस के साथ एनआईओएस मुफ्त पुस्तकें प्रदान करता है तथा विद्यार्थियों की सुविधा के आवश्यकतानुसार समय-समय पर व्यक्तिगत कक्षाओं का आयोजन करता है। एनआईओएस एक शैक्षिक वर्ष में दो बार (अप्रैल-मई) एवं (अक्टूबर-नवम्बर) में सार्वजनिक परीक्षायें आयोजित करने वाला एक मात्र बोर्ड है। जहां क्रेडिट संचयन की भी सुविधा है। एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत पांच वर्ष के अन्तर्गत कभी भी परीक्षा देकर छात्र और छात्राएं उत्तीर्ण करने की सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि एनओआईएस के चार जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर और कौशाम्बी का प्रयागराज में रिजनल सेंटर है।

एनआईओएस के कोआर्डिनेटर ने बताया कि भारत सरकार ने इस संस्थान को माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर सार्वजनिक परीक्षायें कराने तथा प्रमाण-पत्र देने का अधिकार प्रदान किया है तथा एनआईओएस के पाठ्यक्रमों का स्तर और समकक्षता किसी भी राष्ट्रीय-राज्य स्तर के विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के अध्ययन के पाठ्यक्रमों के समान है। इसके माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए किसी भी विद्यालय-विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज आईआईटी, जेईई तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में एनआईओएस के बोर्ड परसेन्टाइल रैंक, सीबीएसई, आईसीएसई से प्राप्त प्रमाण पत्रों के बोर्ड परसेन्टाइल रैंक से अधिक होने के कारण इसकी प्रमाणिकता और भी बढ़ गई है।

डॉ सत्यानंद यादव ने बताया कि एनआईओएस से सफल होने वाले विद्यार्थी देश के अग्रणी संस्थानों जैसे आईआईटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और बहुत से देश के ही नहीं बल्कि विदेशो के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, तथा अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहे हैं।

अंत में उन्होंने बताया कि एनआईओएस विजन प्वाइंट का स्टडी सेंटर 210042 जो कि कोरांव में स्थित है, जिसका पहला सिटी फॉरवर्डिंग ऑफिस सिविल लाइंस पत्रिका चौराहे पर एवं दूसरा लूकरगंज में स्थित है, जो विद्यार्थियों की सुविधा के लिए है ताकि विद्यार्थी वहां जाकर आसानी से अपना प्रवेश ले सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top