Uttrakhand

भेल स्वास्थ्य शिविर में 100 छात्राओं की जांच

भेल का स्वास्थ्य शिविर

हरिद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में छात्राओं के लिए एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं पोषण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पोषण वितरण के साथ–साथ, लगभग 100 छात्राओं की आंखों एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

बीएचईएल चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर का शुभारम्भ, प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डॉ.शारदा स्वरुप और महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संतोष कुमार गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ.शारदा स्वरुप ने कहा कि छात्राओं का अच्छा स्वास्थ्य, उनके उज्जवल भविष्य का आधार है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर के आयोजन का मूल उद्देश्य यह है कि हमारी बेटियां स्वस्थ रहें और आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि बीएचईएल की ओर से कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। यह शिविर छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (सीएसआर) पार्थ सारथी गौड़ा,विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश शर्मा एवं शिक्षकगण,बीएचईएल चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top