Madhya Pradesh

मंदसौरः विधायक ने सोयाबीन फसल की खरीद हेंतु समर्थन मूल्य पर पंजीयन शीघ्र प्रारंभ करने की मांग

विधायक ने सोयाबीन फसल की खरीद हेंतु समर्थन मूल्य पर पंजीयन शीघ्र प्रारंभ करने की मांग

मन्दसौर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के विधायक विपिन जैन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सोयाबीन की फसल की खरीद हेतु समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पंजीयन शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है।

विधायक जैन ने मंगलवार को अपने पत्र में मुख्यमंत्री से कहा कि वर्तमान समय में सोयाबीन की कटाई प्रारंभ हो चुकी है, किंतु पिला मोजेक, अतिवृष्टि और अफलन के कारण सोयाबीन का उत्पादन औसत से भी बहुत कम हुआ है तथा अब तक समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ नही की गई है। फलस्वरूप प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन का भाव 4 हजार प्रति क्विंटल से भी कम दर पर बिक रहा है। जैन ने कहा कि फसलों की खरीद हेतु केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाता है, ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके और उन्हें नुकसान ना उठाना पडे। वर्तमान वर्ष हेतु सोयाबीन का (एमएसपी) 5328 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है । किंतु समय पर पंजीयन एवं खरीद प्रक्रिया प्रारंभ न होने के कारण प्रदेश के किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 1300 से 1500 रुपये तक का सीधा नुकसान हो रहा हैं ।

विधायक जैन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मध्य प्रदेश सरकार शीघ्र अतिशीघ्र समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ करवाने की कृपा करें ताकि किसान अपनी उपज का वाजिब मूल्य प्राप्त कर सकें और उन्हे आर्थिक क्षति का सामना न करना पडे । उपरोक्तानुसार आगामी कार्यवाही से प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ प्राप्त हो सकेगा तथा उनकी आजीविका सुरक्षित रह सकेगी । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने दी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top