ऊना, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना अंब के अंतर्गत गाँव नंदपुर में अपनी माता पर दराट से हमला करने के वाद फरार आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला है।।उल्लेखनीय है कि एक कलयुगी बेटे ने सोमवार को अपनी ही माता पर तेजधार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए और घायल महिला को उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया।
हमले के बाद आरोपी अपने घर से कार में सवार होकर फरार हो गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी। और देर शाम को आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद तीन दिन का रिमांड हासिल कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।जन कजानकारी के अनुसार आरोपी सेना से सेवानिवृत है।
घटना के समय उसके परिवारिक सदस्य घर पर नहीं थे। उसने किसी मनमुटाव को लेकर शराब पीने के वाद अभिभावकों के साथ बहसबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते उसने अपनी माता पर दराट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था तथा मौके से फरार हो गया था। डीएसपी वसुंधा वर्मा ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
