RAJASTHAN

जीएसटी घटने से उरमूल डेयरी उत्पाद भी हुए सस्ते, घी की दरों में आई भारी कमी

जीएसटी घटने से उरमूल डेयरी उत्पाद भी हुए सस्ते, घी की दरों में आई भारी कमी

बीकानेर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उरमूल डेयरी बीकानेर द्वारा केन्द्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती उपरान्त आरसीडीएफ की प्रबन्ध निदेशक श्रुति भारद्वाज के निर्देशानुसार सरस उत्पादों खासकर सरस सादा व सरस गाय घी की दरें काफी कम हुई है।

उरमूल डेयरी प्रबध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि एक लीटर गाय घी की दरों में 38 रुपये कम होने के बाद एमआरपी 570 रुपये, 5 लीटर की दरों में 190 रुपये कम होने के बाद एमआरपी 2835 रुपये तथा 15 लीटर पैकिंग की दरों में 615 रुपये कम होने के बाद एमआरपी 9330 रुपये नई रेट हो गई है।

इसी प्रकार से सादा घी की दरें भी कम हुई है। एक लीटर सादा घी की पैकिंग में 37 रुपये घटने के बाद एमआरपी 551 रुपये, 5 लीटर पैकिंग में 185 रुपये कम होने के बाद एमआरपी 2740 रुपये तथा 15 लीटर पैकिंग में 600 कम होने 9045 रुपये हो गई है।

बिश्नोई ने बताया कि डेयरी के सभी उत्पादों की दरों में कमी आई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top