Bihar

मुख्यमंत्री ने पूर्वी चम्पारण में 627.79 करोड़ रुपये लागत की 311 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

पटना, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पूर्वी चम्पारण जिला अंतर्गत श्री महावीर विष्णु (+2) विद्यालय, सेमरा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 627.79 करोड़ रुपये लागत की 311 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इसके अंतर्गत 145.30 करोड़ रुपये की लागत से 294 योजनाओं का उ‌द्घाटन एवं 482.88 करोड़ रुपये की लागत से 17 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इन योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं का शिलान्यास भी शामिल है। इनमें स्वास्थ्य विभाग, बिहार राज्य पुल निगम लिमिटेड, कार्य प्रमंडल, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, ग्रामीण विकास विभाग (लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई), पथ निर्माण विभाग (पथ प्रमंडल, मोतिहारी), जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-01, मोतिहारी, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-02, पकड़ीदयाल, शिक्षा विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विकास योजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने श्री महावीर विष्णु (+2) विद्यालय, सेमरा परिसर में लाभुकों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका सहित अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया ।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top