
यूकेट्रिपलएससी के अध्यक्ष काे तत्काल पद से हटाए राज्य सरकार: कांग्रेस
देहरादून, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश में रविवार को संपन्न हुई यूकेट्रिपलएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस ने आज दूसरे दिन भी प्रदेशभर में प्रदर्शन किये और कई स्थानों पर भाजपा सरकार के पुतले फूंके। कांग्रेस इस मामले की जांच हाई कोर्ट के सेटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने और आयाेग के अध्यक्ष काे पद से हटाने की मांग कर रही है।
मंगलवार प्रदेशभर में धरना व प्रदर्शन के बाद शाम को कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से बातचीत की। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि परीक्षा के ठीक एक दिन पहले राज्य के नकल माफिया सरगना की नाटकीय गिरफ्तारी, फिर रविवार को पेपर के दौरान ही आधे घंटे में पेपर का बाहर आ जाना, फिर पेपर के प्रश्नों के हल के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो जाना चर्चा में है। उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाला यह खुलासा हुआ कि परीक्षा केंद्रों में लगे जैमर फोर जी के थे, जबकि आज के मोबाइल फोन पर फाइवजी काम कर रहा है, तो कैसे फोर जी जैमर फाइव जी को इंटरसेप्ट कर सकता है और यह पूरे मामले को संदिग्ध बना रहा है। उन्हाेंने कहा कि इसलिए अब इस पूरे पेपर लीक प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से होनी चाहिए। धस्माना ने कहा कि यूकेट्रिपलएससी के अध्यक्ष का यह बयान कि प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर तो आए, लेकिन इसको पेपरलीक नहीं कह सकते, हास्यास्पद है। उनको अब पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, इसलिए वे स्वयं त्यागपत्र दे दें या राज्य सरकार उनको तत्काल बर्खास्त करे।
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों के साथ राज्य की सरकार पिछले साढ़े आठ सालों से धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकार के विभागों में भर्तियां बंद हैं और कुछ विभागों में भर्ती की परीक्षा होती भी है तो उसके पेपर लीक हो जाते हैं। जिससे सालों से पेपर की तैयारी कर रहे युवाओं में घोर निराश होती है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में प्रदेश के युवाओं की इस बदहाली को अब बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है और अब पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार से हर मोर्चे पर लड़ने का ऐलान किया है। उन्हाेंने कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल के उप नेता भुवन कापड़ी के नेतृत्व में खटीमा में व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में राजधानी देहरादून में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के आदेश नहीं किए जाते कांग्रेस के प्रदर्शन जारी रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
