
कठुआ, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पर्व 2025 के चल रहे समारोहों को जारी रखते हुए मंगलवार को कठुआ जिले में स्वच्छता, डिजिटल सशक्तिकरण और सतत विकास के प्रति सामूहिक भावना को दर्शाते हुए कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
भेड़पालन विभाग कठुआ ने कठुआ विधायक डॉ. भारत भूषण और जिला भेड़पालन अधिकारी कठुआ डॉ. आर के मन्हास की उपस्थिति में जिला परिसर में सीएसएस-एटीएमए के अंतर्गत पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के लिए लगभग सौ प्रजनकों को पंजीकृत किया गया। जिला भेड़पालन अधिकारी ने पशुधन पालन, चारा प्रबंधन, टीकाकरण अभियान, खुराक, डिपिंग और रोजगारोन्मुखी योजनाओं में आधुनिक हस्तक्षेपों पर प्रकाश डालते हुए एक विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम साझा किया। बिलावर में नगर समिति ने सार्वजनिक स्थानों के रखरखाव में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए शिव मंदिर और उसके आसपास सफाई अभियान का आयोजन किया। नगर पालिका समिति हीरानगर ने वार्ड संख्या 9 में स्वच्छता अभियान, वार्ड संख्या 4 में सार्वजनिक स्थानों पर फॉगिंग और वार्ड संख्या 1 में सीटीयू में स्वच्छता कार्य सहित कई स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित कीं, जिससे निवासियों के लिए स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित हुआ।
नगर परिषद कठुआ ने सेवा पर्व दिवस 7 के अंतर्गत कई प्रभावशाली गतिविधियाँ आयोजित कीं। जिसमें जराई चैक से वी2 मॉल तक सक्रिय जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाया गया। कठुआ स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी में एक पेड़ माँ के नाम थीम पर पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए गए। सतत शहरी विकास पर जागरूकता फैलाने के लिए अमृत 2.0 के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में अमृत और एनसीएपी थीम पर वॉल पेंटिंग गतिविधियाँ भी की गईं। डिजिटल साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में, आईटीआई कठुआ ने यूपीआई, डिजिलॉकर और अन्य ई-सेवाओं पर केंद्रित एक डिजिटल जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। डिजिटल कौशल बढ़ाने और जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए स्वयं सहायता समूहों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
