Madhya Pradesh

आगरमालवा : एक करोड़ चालीस लाख से अधिक की एमडी ड्रग्स जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

आगरमालवा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के आगर मालवा में अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध आगर मालवा जिले में चलाये

जा रहे अभियान के तहत आगरमालवा जिले की बड़ौद पुलिस को मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि एक

युवक नगर पालिका बड़ौद के सामने पुलिया के पास अवैध मादक पदार्थ लेकर खड़ा है। जिसकी

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर बताये गये हुलिये के आधार पर एक युवक

को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनील पुत्र कन्हैयालाल शर्मा (25) निवासी

ग्राम आम्बाबड़ौद जिला आगरमालवा होना बताया। इस मौके पर तलाशी लेने पर युवक की पेंट

की जेब से 140 ग्राम एमडी ड्रग्स जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ चालीस लाख तथा एक मोबाईल

फोन बरामद हुआ। बड़ौद पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 173/2025 धारा 08/22 एनडीपीसी एक्ट

के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत,

क्रय, विक्रय नेटवर्क व अन्य तथ्यों के संबंध में पूछताछ करने पर सामने आया कि यह अवैध

मादक पदार्थ उसने संजय पुत्र जुझारलाल सूर्यवंशी निवासी ग्राम बापचा बड़ौद जिला आगरमालवा

से प्राप्त किया था। संदिग्ध के गांव बापचा में दबिश देकर पुलिस टीम संदिग्ध को अभिरक्षा

में लेकर पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स

का पावडर सुनील शर्मा को देना स्वीकार किया। प्रकरण में धारा 29 एनडीपीसी एक्ट का इजाफा

कि गया है। दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top