Uttrakhand

यूकेएसएसएससी पेपरलीक मामले में एक युवती गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

देहरादून, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने टिहरी से

एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में लगी है।

यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्रों के फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से लीक होने और

प्रसारित करने के मामले में देहरादून के एसएसपी ने एसआईटी गठित की है। सोशल मीडिया पर आउट हुए फोटो के सोर्स की जानकारी करने पर जनपद टिहरी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत महिला सुमन के पास उक्त प्रश्नों के फोटोग्राफ्स भेजे जाने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर पुलिस ने सुमन से पूछताछ की। उसने प्रश्नों के फोटो को उसके एक पुराने परिचित खालिद मलिक के नम्बर से उसकी बहन साबिया को भेजने और शक होने पर सुमन ने प्रश्न पत्रों के फोटो के स्क्रीनशॉट लेकर प्रकरण के सम्बन्ध में एक अन्य व्यक्ति को सूचना देते हुए उक्त स्क्रीनशाॅट उपलब्ध कराने की बात बतायी।

जांच के दौरान सुमन से पूछताछ में खालिद मलिक की एक अन्य बहन हिना की भूमिका भी संदिग्ध मिली। जिस पर प्रकाश में आये सभी व्यक्तियों के विरूद्व एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर थाना रायपुर उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एसएसपी देहरादून ने पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के सुपुर्द की है।

जांचकर्ता पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश ने घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए घटनास्थल आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट, थाना पथरी, हरिद्वार का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षकों व अन्य गवाहों से गहन पूछताछ की गई हैं। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपित खालिद मलिक की बहन साबिया को आरोपित के बहादुरपुर जट स्थित परीक्षा केन्द्र से प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करने की जानकारी थी, उसके बावजूद भी उसके द्वारा प्रश्न पत्रों के प्राप्त फोटो को सॉल्व करने के लिए प्रोफेसर सुमन को भेजते हुए उनसे वार्ता की थी। प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किये गये। इसके बाद पुलिस ने 35 वर्षीय साबिया पुत्री शहजाद, निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर हरिद्वार को

गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top