
हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर की व्यस्ततम राजगुरु मार्केट स्थित नेहा ज्वैलर्स में आग लगने से काफी नुकसान हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल
की सात गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से उस पर काबू पाया।
राजगुरु मार्केट स्थित नेहा ज्वेलर्स के शोरूम की बेसमेंट में मंगलवार काे आग लग गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग भड़की। शोरूम मालिक ने सुबह जब शटर
उठाया तो देखा कि आग के कारण धुआं उठ रहा है। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। कुछ
ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा
है शार्ट सर्किट के कारण बेसमेंट में रखे सामान में आग भड़क गई और देखते ही देखते आग ने पूरे
शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। बेसमेंट में कपड़े का गोदाम बनाया हुआ है। गोदाम मालिक
का कहना है कि सूचना देने के करीब आधे घंटे तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची है।
आग इतनी भयंकर थी कि आसपास बने शोरूम से भी धुआं निकलने लगा। मौके पर पहुंची
दमकल ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, मगर एक दमकल की गाड़ी से आग नहीं बुझी। इसके
बाद एक के बाद एक सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके अलावा जेसीबी की मदद से शोरूम के
आगे बने रैंप को तोड़ा गया, ताकि राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा सके। आग के कारण कोई
हताहत नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सात गाड़ियों को आग बुझाने में दो घंटे से ज्यादा
का समय लग गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
