
सोनीपत, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
नगर निगम मेयर राजीव जैन ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर कहा कि पहला सुख निरोगी काया
है और इसे पाने का सबसे अच्छा मार्ग आयुर्वेद है। उन्होंने महाराणा प्रताप चौक से आयुर्वेद
मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों से घर-घर आयुर्वेद को अपनाने का आह्वान
किया।
मंगलवार
को जैन ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है, जो रोगों को जड़ से
खत्म करती है, कोविड-19 जैसी महामारी में आयुर्वेदिक काढ़े ने इम्यूनिटी बढ़ाने में
अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि जड़ी-बूटियों से बनी आयुर्वेदिक दवाएं हर तरह
की बीमारियों में लाभकारी होती हैं। उन्होंने आयुष विभाग की इस पहल की सराहना की कि
आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मेयर ने सेक्टर 14 में डॉक्टर
मीनू बत्रा द्वारा शुरू किए गए रीवा आयुर्वेद सेंटर का शुभारम्भ किया और वैद्य धन्वंतरि
के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के बिना प्रगति पथ पर आगे
बढ़ना संभव नहीं है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें आयुर्वेद की ओर कदम बढ़ाने चाहिए।
आयुर्वेद
दिवस और मैराथन को सफल बनाने में डॉक्टर रजनीश कुमार, डॉक्टर जयदीप सिवाच, डॉक्टर विनय
चौधरी, डॉक्टर दीक्षा, डॉक्टर अंकिता, डॉक्टर पूनम नैन, योग विशेषज्ञ संगीता देवी,
योग सहायक जीत राम, अजय, रवि प्रकाश, पवन कुमार, सरिता बाल्यान, पूजा, निशा सहित राई,
गन्नौर, खरखौदा और मूरथल के योग सहायकों का योगदान रहा। दौड़ में योग सहायकों और डॉक्टरों
ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
