
अररिया 23 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
फारबिसगंज प्रखंड के रमई स्थित मंगला चौक के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर मालिकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गौरव चौधरी उर्फ मिठ्ठू चौधरी ने की।
बैठक में ट्रैक्टर मालिकों ने खनन विभाग की मनमानियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मालिकों और चालकों को परेशान करने का आरोप लगाया।
बैठक में ट्रैक्टर मालिकों ने कहा कि किसान अगर एक टेलर मिट्टी भी अपने खेतों से निजी कार्य के लिए ले जाते है उसे भी परेशानी उठानी पड़ती है।
इस दौरान ट्रैक्टर मालिकों ने एक संगठन की दिशा में पहल करने का निर्णय लिया। ट्रैक्टर मालिकों का भी एक संघ बने इस दिशा में ठोस पहल शुरू करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिले के सभी ट्रैक्टर मालिकों से संपर्क कर संगठन की रूप रेखा तय की जाएगी तथा सरकार एवं वरीय अधिकारियों को इस दिशा में अवगत कराया जाएगा।
बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मो.रियाज, गुलशन ठाकुर, मो. इकबाल, जयकांत मंडल, सुनील बहरदार, राजीव ठाकुर, अरमाज आलम, रूपेश कुमार मंडल, रंजीत कुमार सिंह, राकेश यादव, जोगिंदर सरदार, मो. रज्जाक मो.रफीक, सुमन कुमार, चंदन चौधरी, मंजय कुमार, मो. मुमताज, कलानंद यादव सहित दर्जनों ट्रैक्टर संचालक मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
