


हरदोई 23 सितंबर(Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक मुकुल सिंह आशा नगर में मंगलवार को मंगली पुरवा, सैया पुरवा बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों व उपभोक्ताओं ने मिलकर जीएसटी की घटी हुई दरों के बारे में जानकारी दी।
जीएसटी के बारे में प्रतिष्ठानों के बाहर प्रधानमंत्री माेदी को धन्यवाद देते हुए स्टिकर चिपकाए। अंदर जाकर व्यापारियों और ग्राहकों से जीएसटी रिफॉर्म्स के लाभ पर चर्चा की गई। व्यापारियों का कहना था कि जीएसटी की दरें घटने से बाजार में रौनक बढ़ी है। उपभोक्ताओं ने बताया कि घटी हुई दरों से उनकी जेब का बोझ कम हुआ है।
जिला सह संयोजक मुकुल सिंह आशा ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म से बाजार में उत्साह का वातावरण है। जनता की गाढ़ी कमाई की बचत अब परिवार, शिक्षा और कृषि जैसे कार्यों में लग सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि जीएसटी की घटी हुई दरों का सीधा लाभ आम ग्राहकों को मिले। मोदी के नेतृत्व वाली देश की सरकार ने जो भी वादे जनता से किया वह सभी पूरे हो रहे हैं।————-
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
