RAJASTHAN

आयुर्वेद दिवस पर निकाली नशामुक्ति जागरूकता रैली

jodhpur

जोधपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । डॉ. एसआर राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में दसवां आयुर्वेद दिवस उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग तथा स्नातक छात्रसंघ के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं स्लोगन मेकिंग जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों और आधुनिक समाज में इसकी प्रासंगिकता को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत आयुर्वेद जागरूकता रैली से हुई, जो भरद्वाज भवन से प्रारंभ होकर संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय तक निकाली गई। रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए हुए समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश फैलाया। नशा मुक्ति यूनिट प्रभारी प्रो. रितु कपूर के निर्देशन में नशा मुक्त युवा विकसित भारत की परिकल्पना को सार्थक बनाने हेतु युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया।

इस आयोजन की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके आसेरी ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आयुर्वेद के वैश्विक प्रसार, नवाचार और अनुसंधान की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्रों को परंपरा और आधुनिक विज्ञान के समन्वय से आगे बढऩे की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का प्रतिवेदन पीजीआईए के प्राचार्य प्रो. चंदन सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुर्वेद दिवस पर दिए गए प्रेरक संदेश का वाचन प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला ने किया।

आयुर्वेद संकाय अधिष्ठाता प्रो. महेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पंचकर्म विभाग द्वारा आयोजित शारदीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का भी उद्घाटन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. ज्ञानप्रकाश शर्मा ने बताया कि यह शिविर आमजन में ऋतुचर्या व पंचकर्म की उपयोगिता को जागरूक करने हेतु प्रारंभ किया गया है। मंच संचालन डॉ. खुशबू कुमावत ने किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top