
पानीपत, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में एक नौ साल के बच्चे को मौलवी द्वारा बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। मौलवी ने बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और लगातार डंडे बरसाता रहा। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह एक दिन तालीम लेने के लिए मदरसे में नहीं आया था। बच्चा जब घर नहीं लौटा तो उसके मां व मामा उसे ढूंढते हुए पहुंचे। वहां अन्य बच्चों से पूछा, लेकिन किसी को उसका पता नहीं था। परिवार वाले मौलवी के कार्यालय में गए। वहां बच्चे को बांधकर एक तरफ गिराया हुआ था। बच्चे के शरीर पर काफी चोट के निशान थे। मौलवी वहां से भाग चुका था। इसके बाद बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
मोहम्मद ने बताया कि शाम करीब 7 बजे काम से लौटी मां ने जब उसे घर पर नहीं देखा, तो वह उसकी तलाश में निकल पड़ी। वह सबसे पहले मदरसे में पहुंची। जहां पहुंचकर देखा कि वहां कोई भी बच्चा नहीं था, लेकिन वहां मौजूद लोगों से बच्चे के बारे में पूछा गया, तो किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने वहां मौलवी को ढूंढना चाहा, लेकिन वह भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ढूंढते-ढूंढते उसकी पत्नी मौलवी आलीशान के कार्यालय में गई। जहां देखा कि बच्चा फर्श पर हाथ-पैर बंधे हुए पड़ा था। उसका रो-रोककर बुरा हाल था। मां को देखते ही उसने कहा कि मेरे हाथ-पैर खोल दो। इसके बाद रस्सियां खोली गईं। फिर तुरंत उसे अस्पताल ले गए। इस पूरे मामले में सेक्टर-29 थाना प्रभारी एसआई अनिल ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जिसके आधार पर दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि बच्चा ज्यादातर समय मदरसे में ही रहता था।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
