
ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर
हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हांसी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित केएफसी
के सामने तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित सात लोग घायल हो
गए। आसपास के लोगों व राहगीरों ने सभी घायलों को वाहनों से निकालकर एंबुलेंस की मदद
से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के रिटायर्ड
एक्सईन व उनकी पत्नी को अन्य की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। हादसे
में ट्रैक्टर ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद राजमार्ग पर कुछ
समय लिए जाम लग गया। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहनों
को सड़क से हटा कर यातायात सुचारू करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो
ने मंगलवार दोपहर को आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टकर मार दी ट्रैक्टर डिवाइडर पर
जा कर पलट गया। स्कार्पियो भी पलटे खाते हुए सड़क के दूसरी ओर सामने से आ रही एक अन्य
कार से जा टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हिसार की
ओर से आ रही थी और इसी दौरान उसने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर
इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर पलट गया और ट्रैक्टर चालक प्रेमनगर
निवासी विजय कुमार ट्रैक्टर के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत हिसार
के नागरिक अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
स्कॉर्पियो में सवार बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर 7 निवासी रोहित, राहुल, बलराज
और विशाल भी हादसे में चोटिल हो गए। ट्राली से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो डिवाइडर से
टकराकर सड़क के दूसरी ओर पलट गई। इस बीच हांसी की ओर से आ रही एक आई-10 कार स्कॉर्पियो
से जा भिड़ी। आई-10 कार में सवार बिजली विभाग से सेवानिवृत्त एक्सईएन हिसार के सेक्टर
16-17 निवासी महावीर प्रसाद और उनकी पत्नी मधुबाला को भी चोटें आईं। दोनों घायलों का
नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
