Chhattisgarh

जांजगीर : कलेक्टर महोबे ने एसडीएम व पटवारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जांजगीर कलेक्टर जन्मेजय महोबे पहुंचे एस डी एम कार्यालय, तहसील चांपा, उपपंजीयक कार्यालय...पटवारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा, 23 सितंंबर (Udaipur Kiran News) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज मंगलवार को चांपा के एस डी एम, तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय, पटवारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि, राजस्व के छोटे-छोटे प्रकरणों का तुरंत निराकरण किया जाए। जिससे नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोईं समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में नामांतरण, अविवादित व विवादित बंटवारे, अभिलेख दुरूस्ती, त्रुटि सुधार, सीमांकन से संबंधित प्रकरणों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि, आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों की स्थिति, जनहित कार्यों की प्रगति और अधिकारियों की उपस्थिति की भी बारीकी से जांच की।

कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि, किसी भी प्रकरण की पेशी की तिथि अनावश्यक रूप से न बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि समय-सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण प्राथमिकता में किया जाए और मामलों का निपटारा सुनिश्चित करें। साथ ही त्रुटि सुधार संबंधी सभी प्रकरणों का निराकरण त्रुटि सुधार मॉड्युल के माध्यम से मौके पर ही किया जाए। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में आने वाले आवेदकों से बातचीत की और उनकी शिकायतो को सुना। अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर से मुलाकात की एवं उनकी मांग को सुना।

कलेक्टर ने उप पंजीयक कार्यालय चांपा में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जगह-जगह फैली गंदगी पर नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत साफ-सफाई करने और प्रति सप्ताह श्रमदान कर नियमित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने निरीक्षण के दौरान एक प्रकरण में मौके पर ही फ़ाइल मंगवाकर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपपंजीयक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रजिस्ट्री की संपूर्ण प्रक्रिया की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रजिस्टार से स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी ली और कहा कि रजिस्ट्री कराने में आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में फायर सेफ्टी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री की जानकारी और सरल प्रक्रिया को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। कलेक्टर ने पटवारी कार्यालय चांपा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में दर्ज लंबित एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी ली। साथ ही नक्शा, खसरा, बी-1 सहित अन्य राजस्व अभिलेखों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने को निर्देशित किया कि सभी अभिलेख अद्यतन एवं सुव्यवस्थित रखे जाएं, जिससे आमजनों को आवश्यक सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने आवेदनों के त्वरित और समयसीमा में निराकरण के लिए विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top