HEADLINES

एनएचआरसी ने दिल्ली के अस्पताल के शौचालय में नवजात की मौत पर लिया स्वतः संज्ञान, रिपोर्ट तलब

एनएचआरसी

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली के आईएचबीएएस अस्पताल में एक नवजात की मौत के मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस संबंध में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर दो हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

एनएचआरसी के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। मामला 10 सितंबर का है, जिसमें एक मानसिक रूप से बीमार महिला ने अस्पताल के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। महिला को अदालत के आदेश पर 7 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में प्रसव के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं थीं। गर्भनाल काटने में भी काफी देर हुई और फिर बच्चे को पास के स्वामी दयानंद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आयोग ने कहा है कि अगर यह मीडिया रिपोर्ट्स सही हैं तो यह मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मामला बनता है। फिलहाल महिला का इलाज दिल्ली के ही एक दूसरे सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top