Uttar Pradesh

आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में हस्तशिल्प कला की भूमिका अहम : राजा भैया

उद्घाटन करते समाजसेवी

बांदा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बुंदेलखंड मेगा क्लस्टर के तहत 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड के द्वारा खत्री पहाड़ में किया गया है। जिसका शुभारंभ समाजसेवी मुख्य अतिथि राजा भैया के द्वारा किया गया l

उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित हस्तशिल्पियों को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि देश की मजबूत आर्थिक स्तम्भ और आत्मनिर्भर भारत बनाने के पीएम मोदी के सपनों का भारत बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण और उपयोग को प्राथमिकता देनी होगी। हस्तशिल्प प्रदर्शनी एक महाकुंभ है, जहां प्रदेश के सभी जनपदों में हाथ से बनाई जाने वाली वस्तुओं को आम ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए वस्त्र मंत्रालय द्वारा इस तरह के आयोजनों से हस्तशिल्पियों को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए हमेशा स्वदेशी को प्राथमिकता देनी होगी क्योंकि आज के समय में भारत एक बहुत बड़ा बाजार बन चुका है। जहां विदेशी कंपनियां भारतीय बाजारों पर कब्जा कर हस्तशिल्प उद्योग को समाप्त करना चाहती है। इस प्रदर्शनी में भदोही के कालीन, मेरठ के मूंज,बांदा के शजर पत्थर,मुरादाबाद के पीतल के सामान,महोबा के गौरा पत्थर, आगरा के चमड़े के समान, जैसे असंख्य हस्तशिल्प उत्पाद जिनकी गुणवत्ता उत्तम है और यह इको फ्रेंडली भी है। इनके प्रयोग से प्राचीन विधा को जिंदा रखने तथा पलायन रोकने के साथ ही रोजगार और आय के साधन बढ़ेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विजय बहादुर ने उपस्थित हस्तशिल्पियों द्वारा बनाई गयी उत्पादों की सराहना करने और सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। संचालन संतोष चौहान ने किया। इस अवसर पर अभिषेक साहू, अब्दुल वाजिद, दिनेश कुमार,मोइनुद्दीन,ओम बाबू,हीरा कली,संजीव कुमार, सुनील देवी, सुधा, आशमा,पूनम,राम लाली,यूसुफ, इरफान, राजदुलारी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top