RAJASTHAN

समर्पण बिना समाज का उत्थान संभव नहीं: न्यायाधिपति गर्ग

jodhpur

जोधपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के समर्पण के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है। यह बात उन्होंने श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्री अग्रसेन संस्थान में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान कही।

संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला एवं सचिव अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि समारोह अध्यक्ष शहर विधयक अतुल भंसाली थे। वहीं भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, गौरी शंकर बंसल, ओमप्रकाश सिंघल, सुरेश गोयल, नवनीत अग्रवाल, महेश लीला, उमेश कुमार अग्रवाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का साफा, माला एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। सभी अतिथियों द्वारा भवन के नवनिर्मित सोलर प्लांट का लोकार्पण भी किया गया। इससे पूर्व समारोह के स्वागत अध्यक्ष विष्णु मित्तल ने सभी अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया।

संस्थान अध्यक्ष उमेश लीला ने नए विस्तार कार्यों, नए बने कमरों, फिजियो होम्यो सेंटर एवं नई गतिविधियों के बारे में बताया तथा समाज की कुरीति प्री वेडिंग शूटिंग का बहिष्कार करने का आह्वान किया। जयंती संयोजक राकेश कुमार बंसल, सहसंयोजक अरविंद अग्रवाल, अरुण सिंघल ने बताया कि बताया कि छोटे-छोटे बालक बालिकाओं से लेकर युवतियों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों की गणेश वंदना, बार्बी डॉल डांस, वेलकम डांस, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, तांडव नृत्य, कत्थक और ऑपरेशन सिंदूर के अनुरूप आधार पर फौजी डांस सर्वप्रिय रहा को सभी द्वारा पसंद किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top