HimachalPradesh

आयुर्वेद दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

आयुर्वेद दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

मंडी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद दिवस 2025 बड़े उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ जिला आयुर्वेदिक हॉस्पिटल मंडी परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंडी ज़ोन के उपनिदेशक डॉ. राजन सिंह रहे।

उन्होंने आयुर्वेद की प्राचीन एवं समग्र चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में आयुर्वेद संतुलित जीवनशैली और प्राकृतिक स्वास्थ्य का सबसे बेहतर मार्ग है। शिविर में आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा रोगानुसार परामर्श और औषधियाँ भी वितरित कीं। साथ ही नागरिकों को आहार, दिनचर्या और योग के माध्यम से स्वास्थ्य बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य समाज में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना शिविर में औषधीय पौधों की एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें आमजन को खाने योग्य औषधीय जड़ी-बूटियों और उनसे बने पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई। आयुर्वेद की पारंपरिक उपचार पद्धतियों और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

शिविर में डॉ. ज्योति प्रकाश, डॉ. रेणुका, डॉ. सरिता, डॉ. दीपिका, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. पुष्पेन्द्र, डॉ अनिल और डॉ. नेहा सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम व पैरामेडिकल स्टाफ किरन, अश्वनी, योगाशन,निर्देशक अविनाश ठाकुर व सपना ने सेवाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आठवाँ पोषण माह भी मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं को पोषण, स्वच्छता और संतुलित आहार की महत्ता के बारे में बताया गया। शिविर में मर्म चिकित्सा, कपिंग थेरेपी, प्रकृति परीक्षण, सुगर टैस्ट, ऋतुचर्या, दिनचर्या, आहार-विहार और योगा एवं योगासन पर विशेष जानकारी दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top