Delhi

स्वच्छता अभियान को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए- सूद

आशीश सूद सफाई अभियान के दौरान

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को राजधानी कॉलेज के सामने रिंग रोड पर फ्लाईओवर के नीचे स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान एक दिन, एक सप्ताह और एक महीने का नही, इसको हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।

इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना था।

इस अवसर पर आशीष सूद ने स्वयं फ्लाईओवर के नीचे वर्षों से जमे हुए कूड़े के ढेर, मलवा, पत्थर आदि को नगर निगम के कर्मचारियों और जनकपुरी विधानसभा के कई कार्यकर्ताओं के सहयोग से साफ किया।

सूद ने कहा कि सेवा पखवाड़े में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में संकल्प लिया है कि दिवाली से पहले दिल्ली में रिंग रोड और उसके आस-पास के क्षेत्रों को साफ और सुंदर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हजारों की संख्या में कार्यकर्ता यहां श्रमदान कर रहे हैं ताकि इन हिस्सों को पूरी तरह चमकाया जा सके और इन्हें घर के आंगन की तरह साफ-सुथरा बनाया जा सके।

उन्होंने आगे कहा की सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 75 से अधिक सेवाओं की शुरुआत की है। अस्पतालों का आधुनिकीकरण, डायलिसिस मशीनें की संख्या में वृद्धि, फायर स्टेशनों पर क्विक रिएक्शन व्हीकल्स की तैनाती, बस डिपो का नवीनीकरण आदि। इन नए कामों का उद्देश्य दिल्ली की जनता के जीवन को और आसान व सुविधाजनक बनाना है। आज का यह सफाई अभियान उसी संकल्प का हिस्सा है कि सेवा केवल कागजों में नहीं बल्कि जमीन पर दिखनी चाहिए।

उन्होंने कहा की स्वच्छता को हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा तभी स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का महत्व है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ दिल्ली अभियान में शामिल होना केवल एक कर्तव्य नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारा छोटा सा योगदान है। उन्होंने सभी से ‘सेवा’ को उत्सव बनाने और स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील की।

सूद ने वहां उपस्थित पुलिस और एमसीडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से गश्त आदि के माध्यम से इस फ्लाईओवर के नीचे अवैध कब्जे और आपराधिक गतिविधियों को रोकने में प्राथमिकता दिखाई। साथ ही फ्लाईओवर के नीचे पेड़-पौधे लगाकर इसे सुंदर भी बनाया जाए।

उन्होंने कहा इसे स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा की स्वच्छता का स्वास्थ्य से सीधा संबंध है इसलिए हमें अपने आसपास के स्थान को स्वच्छ रखना चाहिए ताकि बीमारियां कम हों।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top