देवप्रयाग, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में छात्रसंघ के छह पदों पर एक-एक ही नामांकन हुआ।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ मुहम्मद इलयास ने बताया कि अध्यक्ष पद पर सुमित सिंह, उपाध्यक्ष संतोषी बिष्ट, सचिव पद पर सपना, सह सचिव पद पर संतोषी रौथाण, कोषाध्यक्ष के लिए महक व विवि प्रतिनिधि को आर्य दीप ने नामांकन किया। छात्र संघ पदों में हुए नामांकन को देखते इस बार महाविद्यालय में छात्र-संघ का निर्विरोध चुना जाना तय है। नामांकन के मौके पर चुनाव संयोजक मो आदिल, डॉ सोनिया, महताब सिंह आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
