RAJASTHAN

खेलोत्सव जयघोष की तैयारियां पूर्ण

खेलोत्सव जयघोष की तैयारी - कुलपति ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में बुधवार से आयोजित होने वाले खेल टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर आज एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुभाष चन्द्र ने बताया कि विश्वविद्यालय का ध्यान केवल लॉजिस्टिक्स पर ही नहीं, बल्कि प्रतिभागियों के कल्याण और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी पर भी केंद्रित है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, विश्वविद्यालय ने आयोजन के दौरान प्लास्टिक के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है।

उन्होंने सभी कर्मचारियों से विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए अपनत्व के भावना से पहल करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों एवं कार्मिकों का आह्वान किया कि विश्वविद्यालय न केवल एक ऐतिहासिक खेल आयोजन की मेजबानी के लिए दृढ़ संकल्पित है, बल्कि इस अवसर का उपयोग गहरी प्रशासनिक और सांस्कृतिक चुनौतियों से निपटने तथा एक बेहतर और अधिक जवाबदेह कार्य संस्कृति की नींव रखने के लिए भी कर रहा है।

गौरतलब है कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता खेलोत्सव जयघोष का शुभारंभ आगामी 24 सितम्बर से होगा। उद्घाटन समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता से होगी।

खेलोत्सव में कुल 26 खेलो की अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें से पहली बार 14 प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदानों में होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top