RAJASTHAN

आयुर्वेद दिवस पर बीकानेर हाउस में कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर हाउस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुर्वेद दिवस पर दिए संदेश का वाचन

नई दिल्ली/जयपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुर्वेदिक विभाग द्वारा नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में मंगलवार को 10वां आयुर्वेद दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर बीकानेर हाउस स्थित राजकीय चिकित्सालय में आयुर्वेद विभाग की प्रभारी डॉक्टर मंजीत कौर ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुर्वेद दिवस पर दिए गए संदेश का वाचन किया और आयुर्वेद के प्रचार प्रसार को विश्व पटल पर स्थापित करने की उनकी मंशा को सभी के सामने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में उन्होंने आयुर्वेद 2025 की थीम आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लैनेट को ध्यान में रखते हुए नारी पोषण, स्वास्थ्य पखवाड़ा आदि के माध्यम से आयुर्वेद की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता एवं विश्वकल्याण की भावना पर सरकार की मंशा और किए गए विशेष कार्यों की जानकारी प्रदान की। डॉ कौर ने बताया कि पूर्व में आयुर्वेद दिवस धनतेरस पर धन्वंतरि जयंती पर मनाया जाता था, पर इस वर्ष भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के निर्णय द्वारा इसे प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को मनाने का निर्णय किया गया है।

इस अवसर पर डॉ कविता मीणा, डॉ गायत्री, डॉ सविता अग्रवाल, डॉ अन्नू भार्गव,डॉ प्रवीण मीणा, डॉ सोहैल सहित बीकानेर हाउस स्थित राजकीय कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top