HimachalPradesh

प्रधानमंत्री ने हिमाचल आकर सुना आपदा पीड़ितों का दर्द ,मुख्यमंत्री नहीं सुन पाए जनता का दर्द: जयराम ठाकुर

खयोड़ मेले के अवसर पर मुख्यअतिथि को सम्मानित करते हुए।

मंडी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भयंकर आपदा के दौर से गुजर रहा है। ये समय लोगों के दु,:ख-दर्द सुनने और व्यवस्था सुधारने का है लेकिन सारे काम छोड़ मुख्यमंत्री आपदा में लुक्का-छिपी कर रहे हैं। एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के कांगड़ा आकर राज्य में आई आपदा का जायजा लिया और प्रभावितों से मिलकर उनका दर्द सुना वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ये असंवेदनशील चेहरा भी जनता ने देखा जिनके लिए परिवार पहले है और जनता बाद में।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को त्यौहारी उत्सव में जीएसटी का सरलीकरण कर 12 और 28 प्रतिशत का स्लैब समाप्त कर केवल 5 और 12 प्रतिशत ही रखकर तोहफ़ा दिया है तो वहीं राज्य सरकार जनता पर और ज्यादा टैक्स लगाकर परेशान कर रही है। अभी 7 रुपए प्रति बोरी सीमेंट के दाम रातोंरात बढ़ा दिए जबकि आपदा में लोगों को मकान बनाने में राहत देनी चाहिये थी। आप के देखा होगा कि कैसे पंचायत चौकीदारों के बढ़ाये हुए 25 रुपए तक भी वापस लेने का फैसला इस सरकार ने लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2023 की आपदा से लेकर अभी तक 5500 करोड़ रुपए की सीधी मदद राज्य सरकार को भेजी है जबकि अब इसके अतिरिक्त 1500 करोड़ और फौरी राहत का पैकेज आपदा प्रभावितों की मदद के लिए देने की घोषणा की है लेकिन मुख्यमंत्री एक शब्द तक आभार का व्यक्त नहीं कर पाए। इनकी मंशा है कि ये सारा पैसा केंद्र राज्य सरकार के खाते में डाले ताकि इन्हें सरकार चलाने में आसानी हो लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। ये पैसा उन प्रभावितों को ही मिलना चाहिये जिन्होंने अपने परिजन ख़ोये, जिनके घर नष्ट हो गए, जिनके खेत खलियान तबाह हो गए और उन स्कीमों पर खर्च हों जो इस भयंकर आपदा में डेमेज हुई हों। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा कि ये पैसा राज्य सरकार की मर्जी के मुताबिक ही मिले।

नेता प्रतिपक्ष नेकहा कि मुख्यमंत्री को सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता है। उनको जनता के दुःख तकलीफ से कोई सरोकार नहीं है। सर्दियां आ चुकी है लेकिन 2023 से लेकर इस बरसात तक बेघर हुए हजारों लोग अभी भी तंबुओं में रातें बिताने को मजबूर हैं। बंजार, कुल्लू, आनी और दरंग जैसे विधानसभा क्षेत्रों तक तो मुख्यमंत्री अभी लोगों का दर्द सुनने तक नहीं पहुंचे जबकि इन इलाकों में 1 सितंबर के बाद करीब अढाई हज़ार मकान लोगों के बरसात के कारण पूरी तरह नष्ट हुए हैं जबकि हजारों लोग खुले में रातें काट रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के हालत बने हुए हैं। निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी और कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ होगा। ये लोग काम करने में नहीं अपने और अपने मित्रों के घर भरने में विश्वास करते हैं।

उन्होंने दावा किया कि इस सरकार से 2023 में गिरा मलबा तक सड़कों से नहीं उठा है तो ये सरकार इस आपदा में भी अपना समय निकालने के लिए ऐसे ही लुक्का छिपी का खेल खेलती रहेगी। हमारी सरकार आगे बनेगी तो ही ये सारी व्यवस्था सही होगी और जो आप चाहोगे वैसा ही होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top