Delhi

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने चलाई गोली

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में सोमवार रात लूट की घटना सामने आई। गौतमपुरी, गली नंबर-9 स्थित एक दुकान में तीन अज्ञात बदमाश घुस आए और दुकानदार को हथियार दिखाकर लूटपाट की। विराेध करने पर बदमाशों ने गोली चलाई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता शाबिर के बयान पर मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। लुटेरों ने दुकानदार से पैसे व सामान लूटने का प्रयास किया। जब दुकानदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चलाई, हालांकि गोली किसी को नहीं लगी और एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि कई टीमें गठित कर दी गई हैं और बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top