
रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
समर्पण शाखा की ओर से फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) चुनाव 2025 -2026 के परिणाम में पूर्व अध्यक्ष विनीता सिंघानिया को 1686 वोट लाकर तीसरे स्थान पर आने के लिए मंगलवार को बधाई दी गई।
इस मौके पर शाखा की ओर से विनीता सिंघानिया को पुष्पगुच्छ और केक दिया गया। साथ ही उमके आगामी कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने कहा कि इस जीत से शाखा का नाम रोशन हुआ है। विनीता को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। यह समर्पण शाखा के लिए गौरव का पल है।
मौके पर समर्पण शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, संस्थापक और अध्यक्ष सुमित लाठ, पूर्व अध्यक्ष विनीता विहानी, मीनू अग्रवाल, शुभा अग्रवाल, रितु पोद्दार, वेदिका सिंघानिया और हेमा पोद्दार इस मौके पर उपस्थित थी।
यह जानकारी संस्था की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
