Assam

बंगाईगांव रिफाइनरी में हिन्दी पखवाड़ा के तहत हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बोंगाईगांव के तत्वावधान में  बोंगाईगांव रिफाइनरी द्वारा हिन्दी पखवाड़ा 2025 के तहत  हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बोंगाईगांव के तत्वावधान में  बोंगाईगांव रिफाइनरी द्वारा हिन्दी पखवाड़ा 2025 के तहत  हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन।

बंगाईगांव (असम), 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बंगाईगांव के तत्वावधान में बंगाईगांव रिफाइनरी में हिंदी संस्थान प्रकाशन, जयपुर के सहयोग से हिन्दी पखवाड़ा 2025 के तहत आज महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रशासनिक भवन के बी-ब्लॉक में हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी का अनावरण किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सह अध्यक्ष, नराकास, बंगाईगांव नयन कुमार बरुवा ने किया।

यह प्रदर्शनी बंगाईगांव रिफाइनरी के कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच हिन्दी भाषा के प्रति रुचि और जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। प्रदर्शनी में विभिन्न हिन्दी पुस्तकों का संग्रह प्रदर्शित किया गया, जिसमें साहित्य, प्रबंधन, विज्ञान, तकनीक एवं प्रेरणादायी साहित्य से संबंधित पुस्तकें शामिल हैं।

इस अवसर पर बरुवा ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है और हमें इसके संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा दें और इसे अपने कार्य और दैनिक जीवन में इसे अपनाएं। बरुवा ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बंगाईगांव द्वारा हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कर्मचारियों को हिन्दी साहित्य पढ़ने और हिन्दी में रचनात्मक लेखन के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य न केवल हिन्दी को बढ़ावा देना है, बल्कि पढ़ने की संस्कृति को भी बढ़ावा देना है। बंगाईगांव रिफाइनरी हमेशा से ही राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अग्रणी रही है और यह प्रदर्शनी इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बंगाईगांव के तत्वावधान में बंगाईगांव रिफाइनरी द्वारा हिन्दी पखवाड़ा 2025 के तहत हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन एनटीपीसी, बंगाईगांव, बीजीआर हायर सेकेन्डरी स्कूल, ढालीगांव, डीपीएस, ढालीगांव, केंद्रीय विद्यालय, कोकराझार, जेएनवी, बंगाईगांव, आदर्श विद्यालय, सिडली में भी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top