
कानपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । चकेरी थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में मंगलवार को सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में प्लास्टिक के बोरे में एक अज्ञात युवक का अर्ध जला शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मथुरापुर गांव के सड़क किनारे एक बोरे में अर्ध जला हुआ अज्ञात युवक का शव पाया गया। राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेरे हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की पहले निर्मम हत्या की गई और फिर उसे जलाकर उसके शव को बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इसके अलावा मृतक की फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का खुलासा हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
